भुवनेश्वर: आज प्रदेश में पहली बार भाजपा की सरकार बनी है। कैबिनेट के शपथ लेने के एक घंटे के अंदर ही सरकार एक्शन मोड में आ गई है । मार्च 2020 से पत्रकारों के लिए बंद लोकसेवा भवन(Odisha Secretariate) को तत्काल पत्रकारों के लिए खोल दिया गया है।
आज लोकसेवा भवन में प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद सैकड़ों पत्रकार लोकसेवा भवन की ओर निकल पड़े हैं।
बीजेडी सरकार में जहां लोकसेवा भवन पत्रकारों के लिए बंद कर दिया गया था, वहीं भाजपा ने सत्ता में आते ही पत्रकारों के लिए लोकसेवा भवन खोलने का वादा किया था । जिसे सरकार बनने के एक घंटे के अंदर ही लागू कर दिया गया है ।
इससे पेहले नवीन पटनायक सरकार करोना का कारण दिखाकर पत्रोकारे केलिए ओडिशा सचिवालय को बंद कर दियागया था। इसको लेकर कई सारे पत्रकारोंने आवाज उठाए थे ।
नबीन सरकार का बड़ा फैसला
हालाकि नबीन सरकार ने पत्रकारो केलिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना बनाया था।
गोपबंधु स्वास्थ्यबिमा के जरिए पत्रकार और उनकी परिवार का बीमा रासी 2lakh से 5lakh तक बढ़ा दियागया था। उनकी सामाजिक सुरखा केलिए ये एक खास कदम था ।…